
युवक पर तानी पिस्तौल, किया जानलेवा हमला






युवक पर तानी पिस्तौल, किया जानलेवा हमला
बीकानेर। जिले के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में एकराय होकर आए आधा दर्जन आरोपियों द्वारा युवक पर पिस्तौल तानकर, तलवार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुक्ता प्रसाद थाने में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।जानकारी के अनुसार पंवारसर कुआ रोशनीघर क्षेत्र निवासी लोकसिंह उर्फ गणेश पुत्र भंवरलाल गहलोत की ओर से पीबीएम अस्पताल के जेड वार्ड में भर्ती के दौरान पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि बीकाजी फेक्ट्री के सामने कुकणा होटल के आगे कल शाम कऱीब 5 बजे रघुनाथ माली उसके दोनो लडके व मनोज बहनोई तथा 5-7 अन्य लोग आये तथा आते ही रघुनाथ ने उसके उपर पिस्तोल तान दिया तथा अन्य लोगों ने उस पर सरिया व तलवार से वार कर हमला बोल दिया। इस घटना में उसके हाथों, पेरों ओर कमर पर कई गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


