
नगर के उदीयमान रचनाकारों का काव्य-पाठ 20 को






खुलासा न्यूज,बीकानेर। नागरी भण्डार ट्रस्ट द्वारा नई साहित्यिक पहल के तहत 20 मार्च, 2021, शनिवार को सायं 5 बजे महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में काव्य-पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर के उदीयमान हिन्दी, राजस्थानी एवं उर्दू के कवि-शायर अपनी काव्य प्रस्तुतियां देंगे। ट्रस्ट के सचिव डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा उदीयमान रचनाकारों को मंच देने के महत्त्वपूर्ण उद्देश्य से प्रतिमाह एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसकी यह दूसरी मासिक कड़ी है।


