Gold Silver

शिकारियों ने चिंकारा हिरणों का किया शिकार

बीकानेर। बीकानेर जिले के छतरगढ़ तहसील में सत्तासर रेंज एरिया के एक एलकेडी ए आवा गांव के पास आदतन शिकारियों द्वारा चिंकारा हिरणों का शिकार कर मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बाइक पर बांध रखा था जिसमें लगभग 15 किलों हिरणों का मांस था एक स्टील की भरनी जिसमें लगभग 5 किलों मास वन्यजीवों का था बाइक छोडक़र शिकारी मौके से भाग गया घटनास्थल पर शिव रक्षा संस्था बीकानेर इकाई छतरगढ़ के राम सिंह भादू ओमप्रकाश भादू मौका पर पहुंचे वन विभाग रेंज सत्तासर उप वन संरक्षक छतरगढ़ पुलिस थाना छतरगढ़ को मौका स्थल पर बुलाया लगभग कागजी कार्रवाई मौके पर बनाई लेकिन एफ आई आर शिकारियों के खिलाफ घटनास्थल पर नहीं दर्ज की गई आसपास में शिकारियों का पता लगाया जा रहा है आवा गांव में आदतन शिकारी रहते हैं सब जगह दबिश दी जाएगी मोटरसाइकिल के जरिए शिकारी का पता लगाया जाएगा आज शिकारी की मोटरसाइकिल से जब्त हिरणों के मास अवशेष की मेडिकल बोर्ड द्वारा पीएम करवाकर एफएसएल सैंपल देहरादून भेजी जाएगी उप वन संरक्षक छतरगढ़ से मांग की गई कि इस मास को देखते हुए लगता है की कम से कम 3 हिरणों का शिकार किया गया है अत: अलग-अलग क्षेत्र में टीमें बनाकर आदतन शिकारियों का पता लगाकर आज ही पकड़ा जावे समय निकलने के बाद शिकारी पकड़ से बाहर हो जाएंगे फिर फील्ड फायरिंग रेंज वाली घटना का रूप दे देंगे शिकारी की मोटरसाइकिल के टायरों के निशान के जरिए शिकार की घटना स्थल ढूंढ कर मौके का अवशेष बरामद किया जावे शिकारियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई कर दंडित किया जावे जीव रक्षा संस्था बीकानेर

Join Whatsapp 26