पीएनबी का कार्मिक नहीं ग्राहक है पॉजिटिव,बैंक प्रबंधन ने दिखाई सक्रियता

पीएनबी का कार्मिक नहीं ग्राहक है पॉजिटिव,बैंक प्रबंधन ने दिखाई सक्रियता

बीकानेर। कोरोना संक्रमण की दोपहर आई रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव में से एक पॉजिटिव ऐसा भी है। जो पिछले दिनों पीएनबी की मॉडर्न मार्केट शाखा में लेन-देन करके आया। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद बैंककर्मी के पॉजिटिव की सूचना ने बैंक प्रबंधन में चिंता बढ़ा दी। उसके बाद बैंक प्रबंधन ने तुरंत सीएमएचओ को फोन कर इसकी सूचना दी और बैंक के कार्मिकों की जांच करवाने तथा बैंक को सेनेटराइज करवाने की बात कही। साथ ही खुलासा को स्थिति स्पष्ट करते हुए बैंक के अधिकारी ने बताया कि यह पॉजिटिव यहां लेन-देन के कार्य से बैंक आया। यह बैंककर्मी नहीं है।

Join Whatsapp 26