पीएनबी के मैनेजर कर्मचारियों पर करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज

पीएनबी के मैनेजर कर्मचारियों पर करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज

हनुमानगढ़ । पीएनबी चौहिलांवाली शाखा के वर्तमान प्रबंधक की ओर से तत्कालीन मैनेजर सहित अन्य बैंककर्मियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज करवाया गया है। पीएनबी चौहिलांवाली शाखा के तत्कालीन मैनेजर सहित अन्य बैंककर्मियों की ओर से पद का दुरुपयोग कर खाताधारक किसानों के किसान क्रेडिट खातों से गलत तरीके से रुपए निकाल कर गबन करने के बहुचर्चित मामले में टाउन पुलिस थाना में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा पीएनबी चौहिलांवाली शाखा के वर्तमान प्रबंधक की ओर से दर्ज करवाया गया है। इसमें निलम्बित बैंक मैनेजर सहित तीन बैंक कर्मियों पर 6 करोड़ 6 लाख रुपए का वित्तीय गबन करने का आरोप लगाया गया है। निलम्बित बैंक मैनेजर वगैरा के खिलाफ दर्ज होने वाला यह 13वां मुकदमा है। इससे पहले 22 मार्च को ही निलम्बित बैंक मैनेजर वगैरा के खिलाफ छह और मामले दर्ज किए गए थे। इनमें किसानों ने केसीसी खातों एवं बचत खाते से धोखाधड़ीपूर्वक लाखों की राशि निकाल कर हड़प करने का आरोप लगाया। वह सभी छह मामले जरिए इस्तगासा दर्ज किए गए, जबकि 13वां मुकदमा वर्तमान शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है। इन सात मुकदमों से पहले पीएनबी चौहिलांवाली शाखा में हुए इस गबन को लेकर निलम्बित बैंक मैनेजर अनुज तरड़ पुत्र इंद्राज तरड़ निवासी सेक्टर नम्बर छह जंक्शन, राकेश पचार पुत्र बलराम पचार, राकेश यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी पीलीबंगा, नेतराम, साहबराम एवं एक अन्य के खिलाफ आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज किए जा चुके थे।
पीएनबी चौहिलांवाली शाखा के वर्तमान प्रबंधक जयदीप गोदारा की ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे में अनुज तरड़, राकेश पचार, राकेश यादव व अन्य पर पीएनबी शाखा चोहिलांवाली में 6 करोड 6 लाख रुपयों का वित्तीय गबन करने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच थाना प्रभारी दिनेश सारण कर रहे हैं। गौरतलब है कि पीएनबी चोहिलांवाली शाखा में करोड़ों रुपए के इस घोटाले में अब तक पांच बैंक कर्मियों को निलम्बित किया जा चुका है। बैंक प्रबंधन ने कई किसानों की राशि भी लौटा दी है। मगर अब भी दर्जनों किसानों की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में किसान बैंक शाखा के समक्ष धरना लगाकर बैठे हैं। आरोपी अनुज तरड़ न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है। उसे टाउन पुलिस ने एक किसान की ओर से दर्ज कराए गए करीब 15 लाख रुपए गबन के मामले में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |