PNB दे रहा हर महीने 30 हजार रुपए पाने का मौका, खुलवाएं ये खाता आने वाले कल को बनाएं बेहतर

PNB दे रहा हर महीने 30 हजार रुपए पाने का मौका, खुलवाएं ये खाता आने वाले कल को बनाएं बेहतर

NPS में निवेश कर आने वाले कल को बनाएं बेहतर
नई दिल्ली। देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पीएनबी (PNB) ग्राहकों को नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) खाता खुलवाने की सुविधा दे रही है. एनपीएस में निवेश करने से आप भविष्य की चिंताओं से मुक्ति पाने के साथ -साथ कई अन्य सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं. NPS एक ऐसी योजना है जिसके तहत अपने बुढ़ापे के लिए पैसे का इंतजाम किया जाता है. बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम को जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था. इसे 2009 में सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया.

पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, हमारी बैंक ने हमारी सभी शाखाओं के माध्यम से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) शुरू की है. पीएनबी को प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) के रूप में पंजीकृत किया गया है. बैंक ने कहा, हमारी सभी शाखाएं एनपीएस संचालन के लिए इंडीविजुअल की सहायता के लिए प्वाइंट ऑफ प्रेसेंस-शाखाएं (पीओपी-एसपी) के रूप में कार्य करेंगी.

आने वाले कल को बनाएं बेहतर
पोर्टेबल अकाउंट के फायदे पाएं.
कस्टमाइज्ड इन्वेस्टमेंट का लाभ उठाएं
लो कॉस्ट स्ट्रक्चर की सुविधा पाएं.
70 की उम्र तक निवेश करने के विकल्प पाएं.

दो तरह के होते हैं अकाउंट
NPS में दो तरह के अकाउंट होते हैं. पहला टियर-I और दूसरा टियर-II. टियर-I एक रिटायरमेंट अकाउंट होता है, जिसे हर सरकारी कर्मचारी के लिए खुलवाना अनिवार्य है. वहीं टियर-II एक वॉलेंटरी अकाउंट होता है, जिसमें कोई भी वेतनभोगी अपनी तरफ से निवेश शुरू कर सकता है और कभी भी पैसे निकाल सकता है. NPS में निवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है. जबकि अधितकम उम्र 60 साल है.

ऐसे मिलेंगे हर महीने 30 हजार रुपए
NPS में मंथली निवेश- 5,000 रुपए
30 साल में कुल योगदान- 18 लाख रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10%
मैच्योरिटी पर कुल रकम- 1.13 करोड़ रुपए
एन्युटी की खरीद- 40%
अनुमानित एन्युटी रेट- 8%
टैक्स फ्री विड्रॉल- मैच्योरिटी अमाउंट का 60%
60 की उम्र पर पेंशन- 30,391 रुपए महीना
एकमुश्त कैश- 68.37 लाख रुपए

यहां NPS कैलकुलेटर पर 40 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदने पर कैलकुलेशन किया गया है. 40 फीसदी एन्युटी खरीदना जरूरी है.

ऐसे खुलवाएं e-NPS खाता
एनपीएस खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले पीएनबी (PNB) की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करें. ऑनलाइन सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. अपना वर्चुअल आईडी नंबर डाल कर रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी प्राप्त करें. एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट कर व्यक्तिगत जानकारी भरें. जानकारी भरने के बाद पीआरएएन नंबर प्राप्त कर लॉग-इन करें.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |