
पीएम श्री रा.उ.मा.वि. ने परिणाम रहा शानदार






पीएम श्री रा.उ.मा.वि. ने परिणाम रहा शानदार
बीकानेर। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाढ़वाला के साधारण परिवार के बालक रोहित सिंह ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के घोषित परीक्षा परिणाम में कला वर्ग में 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय ओर परिवार का मान बढ़ाया है। प्राचार्य श्रवण गोदारा ने बताया कि परिणाम शानदार रहे ओर कुल 45 में से 15 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए है।


