पीएम श्री KV 3 नाल बीकानेर के विद्यार्थियों ने बीकानेर पुलिस विभाग का किया शैक्षिक भ्रमण देखे वीडियो

पीएम श्री KV 3 नाल बीकानेर के विद्यार्थियों ने बीकानेर पुलिस विभाग का किया शैक्षिक भ्रमण देखे वीडियो

पीएम श्री KV 3 नाल बीकानेर के विद्यार्थियों ने बीकानेर पुलिस विभाग का किया शैक्षिक भ्रमण देखे वीडियो

बीकानेर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, वायुसेना स्थल नाल के स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों ने पुलिस विभाग, बीकानेर के विभिन्न विभागों का शैक्षिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका के बारे में जाना।

विद्यालय के प्राचार्य श्री नरसी लाल बिजारणियां ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर भ्रमण के लिए रवाना किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक श्री धर्मवीर महला, श्री पन्नालाल मेघवाल, श्रीमती सुषमा आर्य तथा थाना नाल के पुलिस कांस्टेबल श्री हेमंत भी विद्यार्थियों के साथ रहे।
इस शैक्षिक भ्रमण का संचालन साइबर पुलिस थाना के निरीक्षक श्री रमेश जी द्वारा किया गया।

पुलिस विभाग के विभिन्न इकाइयों का अवलोकन

विद्यार्थियों ने सबसे पहले महिला थाना बीकानेर का दौरा किया, जहां थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार ने उन्हें महिला थाना की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। थाना के मुंशी श्री महावीर प्रसाद ने विभिन्न विभागों जैसे कंप्यूटर कक्ष, मलखाना, रिकॉर्ड रूम, हवालात, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र आदि के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद विद्यार्थियों ने यातायात पुलिस थाना का भ्रमण किया। डीएसपी ट्रैफिक श्री किशन सिंह एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री नरेश निर्वाण ने उन्हें यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा एवं यातायात संचालन की बारीकियों से परिचित कराया। विद्यार्थियों के सवालों के उत्तर भी अधिकारियों ने विस्तार से दिए।

विद्यार्थियों ने अभय कमांड सेंटर बीकानेर का भी दौरा किया, जहां एडिशनल एसपी श्री विनोद कुमार ने बताया कि सेंटर से 750 से अधिक कैमरों के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी की जाती है। सब-इंस्पेक्टर श्री देवी सहाय एवं हेड कांस्टेबल श्री प्यारे सिंह ने विद्यार्थियों को लाइव कैमरा फुटेज दिखाकर निगरानी प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।

साइबर पुलिस थाना में थानाधिकारी श्री रमेश कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम और उससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे, जिनका विस्तृत उत्तर दिया गया।

इसके बाद एसपी ऑफिस बीकानेर के भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सौरभ तिवाड़ी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कैलाश सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, भर्ती प्रक्रियाओं एवं पुलिस में करियर के अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित

विद्यालय के प्राचार्य श्री नरसी लाल बिजारणियां ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सिंह सागर का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस विभाग के विभिन्न इकाइयों का दौरा करने की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि यह अनुभव विद्यार्थियों के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक रहा।

इस शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों को पुलिस विभाग के कार्यों को नजदीक से जानने का अवसर मिला और वे समाज में पुलिस की भूमिका को बेहतर ढंग से समझ पाए।

Join Whatsapp 26