कल बीकानेर में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शहर में दिख रहा उत्साह, प्रशासन अलर्ट मोड पर

कल बीकानेर में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शहर में दिख रहा उत्साह, प्रशासन अलर्ट मोड पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार दौरे कर अपने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में आज नरेन्द्र मोदी ने चूरू जिले के तारानगर में जनसभा को संबोधित कर गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर में रोड शो करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोरोशोरों से चल रही है। मोदी इस शो को लेकर शहर में देररात तक लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं, पुलिस व जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रोड शो रूट के रास्ते में दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाने का काम तेजी के साथ चल रहा है। रोड पर जहां कहीं पर गड्ढे नजर आ रहे है उनको ठीक किया जा रहा है। इस रोड़ शो की पूरी व्यवस्था को बनाने के लिए अधिकारियों के दौरे हो रहे है। वहीं, कल यातायात भी डायवर्ट किया गया है। बता दें कि नरेन्द्र मोदी का जूनागढ़ से रोड शो शुरू होगा, जो हैड पोस्ट ऑफिस होते हुए, फड़ बाजार, जस्ससूर गेट, एमएम ग्राउंड तथा गोकुल सर्किल पर समाप्त होगा। इस दौरान में बीच में तय स्थानों पर मोदी का स्वागत होगा। मोदी के इस रोड़ शो को लेकर तैयारियां पूरी रात चलेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |