
पीएम मोदी कल बीकानेर आएंगे, मुख्यमंत्री, रेलमंत्री और कानून मंत्री आज से दो दिन बीकानेर में







पीएम मोदी कल बीकानेर आएंगे, मुख्यमंत्री, रेलमंत्री और कानून मंत्री आज से दो दिन बीकानेर में
खुलासा न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर आएंगे। मोदी का विशेष विमान साढ़े ग्यारह बजे बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर उतरेगा और इसके बाद बारह बजे तक वो पलाना में सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। इस बीच नाल में वो वायु सेना के जवानों से मुलाकात भी कर सकते हैं। मोदी के पहुंचने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिन बीकानेर में ही रहेंगे। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दो दिन बीकानेर में रहेंगे। वहीं राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिनट टू मिनट कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। इस बीच मोदी के साढ़े ग्यारह बजे बीकानेर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। नाल हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचने के बाद जवानों से मिल सकते हैं। मोदी का स्वागत करने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर आ रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री, रेल मंत्री और कानून मंत्री बुधवार काे ही बीकानेर आ जाएंगे। प्रधानमंत्री के बीकानेर से वापस जाने के बाद ही ये तीनों बीकानेर छोड़ेंगे।
54 ब्लॉक बने सभास्थल पर
पलाना गांव में सभास्थल को तैयार कर लिया गया है। इसमें 54 ब्लोक बनाए गए हैं। इनमें आगे के ब्लॉक वीवीआईपी, मीडिया, महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। हर ब्लॉक में एक से डेढ़ हजार लोग आ सकते हैं। सभा स्थल पर एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
पचास बेड का अस्पताल
सभा स्थल पर ही पचास बेड का अस्थायी अस्पताल बनाया जा रहा है। तेज गर्मी को देखते हुए यहां भर्ती करने की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही दवाओं का भी इंतजाम रहेगा। तेज गर्मी को देखते हुए संभावित बीमारियों को देखते हुए दवाओं का इंतजाम किया जा रहा है। यहां सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है।
हर ब्लॉक में पानी की व्यवस्था
सभा स्थल पर पानी की विशेष व्यवस्था की गई है। हर ब्लॉक में पानी के सौ-सौ कैम्पर रहेंगे। ठंडे पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा जगह-जगह पानी के टैंकर रहेंगे। विधानसभावार भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। वाहनों में ही खाने के पैकेज् पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बस में पानी और पैकेट रखे जा रहे हैं।
विशेष ट्रेन से आएंगे रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली से विशेष ट्रेन से बीकानेर आएंगे। वो दिल्ली से इस ट्रेन में रवाना होंगे और रात नौ बजकर दस मिनट पर बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से होते हुए देशनोक जाएंगे। जहां व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे और गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री दौरे पर ये विशेष व्यवस्थाएं भी
पलाना में सभा स्थल पर सौ शौचालय की व्यवस्था की गई है। करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद के हिसाब से ये व्यवस्था की जा रही है। अजमेर, जयपुर, जोधपुर के चल शौचालय भी बीकानेर पहुंच रहे हैं।
पंद्रह एंटी स्मॉग गन वाहन भी तैनात रहेंगे। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
तीन मेडिकल टीमें तैनात की जा रही है। प्रत्येक टीम में एक सीनियर डॉक्टर शामिल किया गया है।
पीबीएम अस्पताल में आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर रिजर्व रखे गए हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
एक मेडिकल टीम देशनोक में रहेगी, जिसके हेड डॉ. आर.के. काजला होंगे, जबकि दूसरी टीम प्रधानमंत्री के काफिले में रहेगी। जिसके इंचार्ज डॉ. श्यामलाल मीणा होंगे।
शिक्षकों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने सभी ब्लॉक के पीईईओ व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टीचर्स को इस कार्यक्रम में भेजें।


