बीकानेर से एक दिन पहले पीएम मोदी यहां आएंगे, राठौड़ के समर्थन में करेंगे जनसभा

बीकानेर से एक दिन पहले पीएम मोदी यहां आएंगे, राठौड़ के समर्थन में करेंगे जनसभा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को चूरू के तारानगर भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र राठौड़ के समर्थन में बालाजी जोहड़ के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है और शनिवार को सभा स्थल का जायजा लिया। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी प्रदीप नायक नूनावत, तारानगर एसडीएम संदीप कुमार चौधरी, तहसीलदार सोनू आर्य, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क के कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार, तारानगर डीएसपी जयप्रकाश बेनीवाल तारानगर थानाधिकारी नवनीत सिंह आदि ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। शासनिक अधिकारियों ने सभा स्थल के आसपास की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने हैलीपेड और पीएम मोदी के मंच तक आने जाने के रास्तों की जानकारी ली। इनके अलावा बिजली विभाग, जलदाय विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग के अलावा भी अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने पीएम दौरे को लेकर तारानगर में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर बालाजी जोहड़ के सामने स्थित खेल मैदान में करीब 90 हजार से एक लाख लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। वीआईपी के अलावा सभी के लिए बैठने के लिए ऑपन टेंट में कुर्सियां लगाई गई हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |