[t4b-ticker]

पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की, सीएम भजनलाल बोले – राजस्थान के किसानों के खातों में 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की

पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की, सीएम भजनलाल बोले – राजस्थान के किसानों के खातों में 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कर दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन देश के किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के विकास से जुड़ा है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम और दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने दुर्गापुरा के राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने किसानों को देश की रीढ़ बताते हुए उनके परिश्रम और समर्पण की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान प्राकृतिक आपदाओं और विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार खेतों में काम करते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों से किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं, जिससे राजस्थान के किसानों के खातों में 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई है। 21वीं किस्त में लगभग 1400 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में जमा की गई है।

Join Whatsapp