Gold Silver

PM Modi In Bikaner: ‘जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं’ बीकानेर में PM मोदी ने किया ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र

PM Modi In Bikaner: ‘जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं’ बीकानेर में PM मोदी ने किया ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र

खुलासा न्यूज़। पलाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, आज वो दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समग्र भारत का रोद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है. आतंक का फन कुचलने की, यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है.’

पीएम ने पलाना में कहा, ’22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी. इसके बाद तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.’

Join Whatsapp 26