
पीएम मोदी ने वंदे भारत सहित बीकानेर को दी ये सौगातें, पढ़े पूरी खबर ….





पीएम मोदी ने वंदे भारत सहित बीकानेर को दी ये सौगातें, पढ़े पूरी खबर ….
बीकानेर। प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा से वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा बीकानेर को कई सौगातें दी। जिनमें बीकानेर जिले में 8 हजार 500 सौ करोड़ रुपए की 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास, बीकानेर सहित विभिन्न जिलों में 15.5 गीगावाट क्षमता की विद्युत प्रसारण लाइनों के 13 हजार 183 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास तथा बीकानेर और जैसलमेर जिलों में 220 केवी के तीन जीएसएस और संबंधित लाइनों के 384 करोड़ रुपए के शिलान्यास के कार्य प्रमुख थे। वहीं प्रधानमंत्री ने बीकानेर के 567 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्तिपत्र भी प्रदान किए।
ट्रेन के साथ सेल्फी की दिखी होड़, पहली बार की ऐतिहासिक यात्रा के बने गवाह : रवानगी से पूर्व स्टेशन पर खड़ी सजी-धजी ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वालों को होड़ देखने को मिली। हर कोई इस ऐतिहासिक क्षण को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था। सजी धजी ट्रेन सामने थी तो लोगों में उत्साह का माहौल था। बीकानेर से विधिवत तरीके से पहली बार रवाना हुई ट्रेन के साथ सफर करने का गवाह बनने को लेकर भी आमजन में उत्साह था। श्रीमती सुमन छाजेड़ ट्रेन के साथ रवाना हुई। वहीं कई जनप्रतिनिधि और अन्य लोग भी ट्रेन के पहले सफर के गवाह बने।

