Gold Silver

नौरंगदेसर पधारे पीएम मोदी ने बीकानेर के विकास की तस्वीर में ‘नौ रंग’ भर दिए- अर्जुनराम मेघवाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बीकानेर के नौरंगदेसर में 24300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। लोकार्पण के तुरंत बाद उसी मंच से जनता को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा की नौरंगदेसर में पधारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीकानेर के विकास की तस्वीर में ‘नौ रंग’ भर दिये है। इस दौरान मेघवाल नौर रंगों का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहला रंग ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का, जो 20868 करोड़ की लागत से बनने वाला ये एक्सप्रेस वे राज्य भर में उद्योगों व पर्यटन के नजरिये से नजीर साबित होगा। दूसरा रंग है गति-शक्ति परियोजना के माध्यम से 25 हजार करोड़ से अधिक राशि के निवेश से बीकानेर को सौलर हब बनाने का रंग। तीसरा रंग है बनासकांठा से बीकानेर होकर निकलने वाला ग्रिन एनर्जी कोरीडोर का। चौथा रंग रेलवे के विकास में किया जाने वाला निवेश। 471 करोड़ की लागत से बीकानेर स्टेशन का रिवडवलपमेंट। पांचवा रंग है ईएसआईसी हॉस्पिटल जिससे एक लाख चौतींस हजार श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पायेंगी। छठा रंग है प्राकृतिक खेती का रंग। सातवां रंग है प्राकृतिक गैस की उपलब्धता के लिए गैस पाईप लाईन बिछाना। जिससे बीकानेर का गजनेर इंडस्ट्रियल हब का रूप लेगा। 25 हजार करोड़ से ज्यादा के इस निवेश से बीकानेर भी सिरैमिक का हब बनेगा। आठवां रंग है राज्य भर में सड़के और गरीब व वंचित वर्ग के लिए पक्के आवासों का निर्माण। मंत्री ने कहा के नौंवा रंग है इस तपती मरूधरा पर जल जीवन मिशन के जरिये दूरस्थ गांवों तक भी साफ पेयजल की उपलब्धता का रंग। मेघवाल के इस भाषण के प्रतिउत्तर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्बोधन के अंत में मेघवाल की तारीफ कर डाली। उन्होंने कहा कि बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल नौ रंग की बात कर रहे थे, इस नौ रंग को चमकाने के लिए इस अवसर पर मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि अपना मोबाइल जेब से निकालिए और उसका फ्लैश चालू कीजिए और इस नौ रंग का प्रकाश लोगों तक पहुंचाइए।

Join Whatsapp 26