पीएम मोदी ने की पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा, आप ने बताया- मजाक, जख्मों पर नमक छिड़का

पीएम मोदी ने की पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा, आप ने बताया- मजाक, जख्मों पर नमक छिड़का

पीएम मोदी ने की पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा, आप ने बताया- मजाक, जख्मों पर नमक छिड़का

खुलासा न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (9 सितंबर) को पंजाब और हिमाचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया और दोनों राज्यों के लिए कुल ₹3100 करोड़ की राहत राशि का ऐलान किया। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

गुरदासपुर में किसानों, NDRF और SDRF टीम से मुलाकात के बाद PM मोदी ने पंजाब के लिए ₹1600 करोड़ की राहत राशि घोषित की। हालांकि, इस पर AAP नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। पंजाब के मंत्री बरिंदर गोयल ने इसे “बहुत बड़ा मजाक” बताया, जबकि प्रदेशाध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि केंद्र ने “पंजाबियों के जख्मों पर नमक छिड़का है।”

इससे पहले पीएम ने हिमाचल के कुल्लू, मंडी और चंबा जिलों का दौरा किया। कांगड़ा में अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने ₹1500 करोड़ की सहायता राशि का ऐलान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की। मंडी में उन्होंने एक बच्ची नितिका को टॉफी दी और गोद में उठाया। नितिका ने अपने माता-पिता और दादी को 30 जून को बादल फटने से आई बाढ़ में खो दिया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |