बीकानेर: मई में आ सकते हैं पीएम, एक्सप्रेस हाइवे के उद्घाटन के साथ सभा भी हाेगी

बीकानेर: मई में आ सकते हैं पीएम, एक्सप्रेस हाइवे के उद्घाटन के साथ सभा भी हाेगी

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी मई में बीकानेर आ सकते हैं। समय और स्थान ताे तय नहीं है, लेकिन उनके दाैरे की संभावनाएं मजबूत हाेने लगी हैं। एक्सप्रेस हाईवे ग्रीन काॅरिडाेर के लाेकार्पण के अलावा वे इस साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव के नजरिये से सभा भी कर सकते हैं। दरअसल पंजाब से राजस्थान के हनुमानगढ़, बीकानेर और बाड़मेर की आेर गए एक्सप्रेस हाईवे ग्रीन काॅरिडाेर का लाेकार्पण करेंगे। बीकानेर में इसका बड़ा हिस्सा है। पार्टी ने प्रधानमंत्री काे यहां आमंत्रित किया है। इसीलिए उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के नजरिये से यहां सभा कर सकते हैं। एक्सप्रेस-वे का बड़ा हिस्सा लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से हाेकर गुजरता है, लेकिन सभा छत्तरगढ़ के आसपास कराने की याेजना बन रही है।

इसके पीछे खाजूवाला और अनूपगढ़ विधानसभा विधानसभा काे टारगेट किया जा रहा है। ये दाेनाें ही विधानसभाएं सुरक्षित हैं और जिले के एक बड़े नेता इन दाेनाें में किसी एक सीट से चुनाव लड़ने की मंशा बना रहे हैं। लाेकसभा चुनाव में भी अनूपगढ़ से बड़ी लीड मिली थी। इसलिए सभा की संभावना यहां ज्यादा है, लेकिन मई में गर्मी भी भीषण हाेगी उस लिहाज से भी स्थान में परिवर्तन हाे सकता है। पार्टी नेताआें ने बताया कि यहां से पीएम काे न्याैता भेजा है। अगर यहां का कार्यक्रम फाइनल हाेता है ताे सभा एतिहासिक हाेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |