
पल्स पोलियो अभियान:पिलाई दो बूंद जिंदगी की






बीकानेर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान का आयोजन बीकानेर सहित प्रदेश के 23 जिलों में रविवार को किया जा रहा है। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक जिले के 1579 पल्स पोलियो बूथों पर जागरूक माता-पिता अपने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन की दो बूंद पिलाने लाएंगे। जिले की समस्त अस्पतालों, चुनिंदा आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों तथा सार्वजनिक परिसरों पर पोलियो खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई है। अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन एसडीएम जिला अस्पताल के बूथ पर किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, सीएमएचओ मो. अबरार पंवार, आरसीएचओ रमेश गुप्ता, महिपाल, गौरव, अनिरुद्ध, रितेश, अमित, निर्मल, अच्चुत सहित अन्य उपस्थित रहे।


