धोखे में रखकर बेच दिए प्लॉट,हड़पे लाखों - Khulasa Online धोखे में रखकर बेच दिए प्लॉट,हड़पे लाखों - Khulasa Online

धोखे में रखकर बेच दिए प्लॉट,हड़पे लाखों

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना में धोखे में रखकर प्लॉट बेचने का मामला दर्ज हुआ है। इस संदर्भ में न्यायारियों की मस्जिद के पीछे रहने वाले कैलाश चंद्र खत्री ने रपट लिखवाते हुए नत्थूसर बास निवासी कन्हैयालाल भाटी,सर्वोदय बस्ती निवासी सांवरलाल माली पर धोखे से चार प्लॉट बेचकर एक लाख 78 हजार रूपये राशि हड़पने का आरोप लगाया है। खत्री ने पुलिस को बताया कि 2015 में इन दोनों ने एक कॉलोनी काटने का हवाला देते हुए किश्तों में प्लॉट लेने की बात कही। कन्हैयालाल व सांवरलाल ने कावनी गांव में खसरा नं 159/08 की भूमि अपनी बताकर प्लॉट संख्या 35,36,65,66 साईज 20 गुणा 40 के प्लॉट विश्वास कर मुझे बेच दिए। जिसकी एवज में 178000 रूपये किश्तों में प्रदान किये। जिसका इकरारनामा 5 मार्च 2016 को करवाकर उसके पट्टे देने को कहा। अगर आगामी 2 से तीन माह में ऐसा नह करने पर रूपये वापस लौटा देने का वादा भी किया। लेकिन आज दिनांक तक न तो कन्हैयालाल भाटी व सांवरलाल ने मेरे द्वारा खरीदे गये प्लॉट के पट्टे बनवाएं और न ही रूपये वापस दिए ं। कैलाश चंद्र खत्री ने बताया कि उक्त भूमि इन दोनों की नहीं है। बल्कि पूनमचंद मेघवाल की है। जिसे बेचने का अधिकार दोनों आरोपियों को नहीं है। बताया जा रहा है कि 22 मार्च 21 को खत्री की ओर से सदर थाने में परिवाद पेश किया था। जिसके बाद सदर थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गई। तत्पश्चात मामला दर्ज कर जांच एएसआई जगदीश प्रसाद मीणा को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26