नवंबर में छुट्टियों की भरमार, चेक कर लें बैंकों की हॉलीडे लिस्‍ट

नवंबर में छुट्टियों की भरमार, चेक कर लें बैंकों की हॉलीडे लिस्‍ट

नए महीने यानी नवंबर की शुरुआत होने वाली है. इस नए महीने में दिवाली, छठ, गुरु नानक जयंती जैसे कई अहम पर्व हैं. जाहिर सी बात है, सामान्‍य महीनों के मुकाबले इस बार बैंकों में छुट्टियां भी ज्‍यादा हैं. आइए जान लेते हैं कि नवंबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.

महीने के पहले दिन यानी 1 नवंबर को रविवार है, जो साप्‍ताहिक अवकाश का दिन होता है. इस दिन बैंक बंद रहते हैं. नवंबर के पहले हफ्ते में बैंकों की कोई छुट्टी नहीं है. इसके बाद 8 नवंबर को रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

वहीं दूसरे हफ्ते में 13 नवंबर को वांगाला पर्व की वजह से शिलॉन्‍ग के बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 14 नवंबर दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) और 15 नवंबर को रविवार होने की वजह से सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. वहीं, 16 नवंबर को भाईदूज मनाया जाएगा, तो अधिकतर राज्‍यों में बैंकों के कामकाज नहीं होंगे.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |