
महात्मा बुध की जयंती पर सहिष्णुता व सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया






बीकानेर. आज बुध पुर्णिमा के मौके पर बीकानेर के आनंद निकेतन में विभिन्न समाज और धर्म के लोगों ने मिलजुल कर महात्मा बुध की जयंती और निर्वाण के अवसर पर उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने और समाज में सहिष्णुता और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गिरधारी सिंह (अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि) नवाब खान , अशोक राम मेघवाल ,शिवरतन नायक रविंद्र सिंह, धीरज सिंह आदि ने महात्मा बुद्ध के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और जीवन में अहिसा और सहिष्णुता बनाए रखने और आम जनमानस में उनकी शिक्षाओं के प्रचार प्रसार हेतु कार्य करने की महता प्रकट की।


