
पारिवारिक वानिकी दिवस पर पौधारोपण कर दिलाई शपथ






बीकानेर। शिक्षक संघ युवा द्वारा गुरुवार को अंतराष्ट्रीय पारिवारिक वानिकी दिवस मनाया गया। इस मौके पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बरसिंहसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने मन से लेकर उनको गले लगाया और प्रतिज्ञा की हम हरित सदस्य के रुप में इस पौधो की देखभाल करेंगे। इस अवसर पर अभिभावकों व विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि पेड़ मेरी पहचान हमारा हरित सदस्य की। पारिवारिक वानिकी कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चंदन तालरेजा, जगदीश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष छगन लाल मूंड, अध्यापक घनश्याम , परमेश्वर, अरुण, मनोज व विद्यार्थियों ने भाग लिया। तथा स्कूल के स्टाफ दीक्षा गुर्जर, चित्रा गौड़ व रजनी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।


