रेप के प्रयास करने वाले आरोपियों के साथ होली खेलना पड़ा महंगा, नौ पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

रेप के प्रयास करने वाले आरोपियों के साथ होली खेलना पड़ा महंगा, नौ पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

बीकानेर। जिले के आईजी ओमप्रकाश ने नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। मिली जानकारी के अनुसार होली के अवसर पर पल्लू थाने में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा रेप का प्रयास करने वाले आरोपियों के साथ होली खेलने का वीडियों वायरल हुआ था जिस पर आईजी ओमप्रकाश ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपने ही विभाग के नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आईजी के पास वीडियों पहुंचने के बाद इसकी जांच की गई जिसमें एक एसआई एक एएसआई, दो कांस्टेबल और पांच कांस्टेबल वीडियों में शामिल थे। जिस पर नो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामला हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र से जुड़े हुए है लेकिन बीकानेर रेंज में आने के कारण आईजी ने यह फैसला लिया है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नाराजगी जताई है।

Join Whatsapp 26