जैन समाज के खिलाड़ी कल से 2 नवम्बर तक रेलवे स्टेडियम में दिखाएंगे खेल कौशल का दमखम

जैन समाज के खिलाड़ी कल से 2 नवम्बर तक रेलवे स्टेडियम में दिखाएंगे खेल कौशल का दमखम

जैन समाज के खिलाड़ी कल से 2 नवम्बर तक रेलवे स्टेडियम में दिखाएंगे खेल कौशल का दमखम
बीकानेर। जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 25 तक बीकानेर के रेलवे मैदान में जैन ओलम्पिक बुधवार को शाम छह बजे शुरू होगा। इसमें विभिन्न खेलों में करीब 700 विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी अपने खेल कौशल का दमखम दिखाएंगे। जैन यूथ क्लब के कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ मालू ने बताया कि शाम छह बजे होने वाले उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष चंपालाल डागा, जय चंद लाल डागा, अवंत डागा तथा माल चंद रामपुरिया होंगे। उन्होंने बताया कि क्रिकेट यू 22, एथेलेटिक्स, रस्सा कस्सी, धीमी साइकिलिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व शतरंज की प्रतियोगिताएं दो वर्गों, विद्यार्थियों की कक्षा के अनुसार होगी। उन्होंने बताया कि खेल को खेल की भावना व सद्भाव से खेलाने के लिए अनुभवी रैफरी व कोच को निर्णायक बनाया गया है। स्टेडियम में व्यवस्थाओं को मंगलवार रात को ही अंतिम रूप् दे दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 142 खिलाड़ी बैड मिंटन में पंजीयन करवाया है। क्रिकेट व 100 मीटर दौड में 140-140, दौसौ मीटर दौड़ में 70, जूम रिलै दौड़ में 50, धीमी साइकलिंग में 60, बोरी दौड़ में 75, रस्सा कस्सी में 42, टेबल टेनिस में 52,शतरंज में 94 व कैरम प्रतियोगिता में 66 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |