Gold Silver

एसबीआई की क्रिकेट  प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दमखम

बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय  बीकानेर द्वारा दिनांक
14, 15 एवम 22 मार्च 2020 को सादुल स्पोट्र्स क्लब ग्राउंड में योनो कप
2020 अंतर क्षेत्रीय कार्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा
है। जिसमे आज उप महाप्रबंधक श्री बिपन गुप्ता द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधकों
श्री हरीश राजपाल , हेमंत कपूर , अभिषेक सिंह ,  दिनेश वर्मा,ओ.पी .
गुप्ता  एवम ,अनिल सहाय की उपस्थिति रही । प्रतियोगिता में आज   कूल 3
मैच खेले गये । प्रथम मैच क्षेत्र 6  चुरू  तथा क्षेत्र 3 गंगानगर   के
बीच खेला गया जिसमें चुरू की टीम विजयी रही। इसमे मैन ऑफ मैच का खिताब
शानदार बल्लेबाजी के लिए  विकास  को दिया गया।दूसरा मैच सेमीफाइनल 1
प्रशासनिक कार्यालय बीकानेर तथा क्षेत्र 5 की टीम के बीच खेला गया जिसमें
हनुमानगढ  की टीम विजयी रही और इस मैच में मैन ऑफ दा मैच का खिताब श्री
ब्रिजेश  राणा को बोलिंग के लिए दिया गया। तीसरा मैच क्षेत्र 6  तथा
क्षेत्र 4 के बीच खेला गया जिसमें क्षेत्र 6 की टीम विजयी रही और इस मैच
में मैन ऑफ मैच का खिताब श्री उपेन्द्र को  बेटिंग    के लिए दिया
गया।प्रतियोगिता के   फाइनल मैच का आयोजन  22 मार्च को किया जाएगा।

Join Whatsapp 26