
खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को मिलेंगे ये पुरस्कार, यहां उपलब्ध होंगे फॉर्म





बीकानेर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 और वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को महाराणा प्रताप एवं गुरु वरिष्ठ पुरस्कार-2025 दिए जाने का निर्णय लिया गया है। नियम की प्रति एवं निर्धारित फार्म डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरएसएससी डॉट इन पर उपलब्ध है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह ने समस्त जिला खेल अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए जिले में योग्यता पूर्ण करने वाले उत्कृष्ट खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों के आवेदन पत्र सभी प्रमाण पत्रों सहित 31 जुलाई तक मुख्यालय भिजवाने के लिए निर्देशित किया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



