
जिला न्यायालय बीकानेर में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली कार्यकम का आयोजन





जिला न्यायालय बीकानेर में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली कार्यकम का आयोजन
बीकानेर। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्देशानुसार व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में व अध्यक्ष, देवेन्द्र प्रकाश शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) के आदेशानुसार राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली कार्यकम आयोजित किया गया। जिसमें बीकानेर न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण एवं पेरा लीगल वोलंटियर (पीएलवी) तथा न्यायालय कर्मचारीगण के परिजन के साथ मिलकर न्यायालय परिसर से (Run for Legal Aid Event) दौड प्रतियोगिता आयोजित की गयी। बीकानेर नई कोर्ट न्यायालय परिसर में प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम 9 बजे आयोजित कार्यक्रम में समस्त न्यायिक अधिकारी गण अधिवक्ता गण कर्मचारीगण न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाई और गुब्बारा उड़कर दौड़ को शुरू किया जो कलेक्ट्रेट होते हुए बिश्नोई धर्मशाला बिश्नोई शहीद स्मारक लिली पौंड से वापस न्यायालय परिसर पहुंची कार्यक्रम के दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले धावकों को पुरस्कृत किया गया सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) द्वारा दौड में सभी उपस्थितजन को धन्यवाद दिया गया।

