
स्कूली बच्चों को बांटी थालियां





बीकानेर। स्कूली बच्चों को गर्म खाना खिलाने वाली अक्षय पात्र फाउण्डेशन की ओर से सरकारी स्कूलों में खाना खाने वाली थालियों का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा बस्ती में 250 थालियों का वितरण किया गया। फाउण्डेशन के वितरण इंचार्ज कुलदीप सिंह राठौड़ द्वारा कार्यवाहक प्राचार्य विष्णु नारायण बिस्सा को ये थालियां प्रदान की गई। राठौड़ ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा शहर की सरकारी स्कूलों में थालियों का वितरण किया जा रहा है। अब तक 176 स्कूलों में से 15 स्कूलों का थालियां वितरित की जा चुकी है। इस मौके पर फाउण्डेशन के क्वालिटी इंजार्च श्योप्रकाश,सतवीर सिंह राठौड़,स्कूल के शिवकुमार व्यास,सुरेश जोशी,मेहमूदा बानो,किरण कंवर,सुरेश पंवार,सलीम आदि भी मौजूद रहे।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |