Gold Silver

बारह महादेव मंदिर में किया पौधारोपण

कोलायत। कोलायत उपखण्ड मुख्यालय के बारह महादेव मंदिर में स्काड गाईड औऱ पुलिस प्रशासन द्वारा एक दर्जन पौधे लगाकर लोगो को पर्यावरण का आदेश दिया। बारह महादेव मंदिर के व्यवस्थापक डॉ.मोहनलाल पुरोहित ने बताया कि बारह महादेव मंदिर में राजस्थान स्काड गाईड औऱ पुलिस प्रशासन द्वारा बड़,पीपल औऱ खेजड़ी के एक दर्जन पौधे लगाकर कर पर्यावरण का सन्देश दिया,। इस दौरान एएसआई अनोपसिंह, हेड कांस्टेबल श्रवणराम बिश्नोई,स्काट गाईड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्रसिंह भाटी,स्काट सीओ जसवंतसिंह राजपुरोहित, एल ए सचिव किशनाराम कंटिया प्रधानाध्यापक खींयाराम सैन, लालचंद,सत्यम,नेमीचंद,कमलेश,प्रवीण आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26