पौधे लगाना और गौपालन करना हमारी परम्परा का अभिन्न अंग:कल्ला

पौधे लगाना और गौपालन करना हमारी परम्परा का अभिन्न अंग:कल्ला

खुलासा न्यूज,बीकानेर। ऊर्जा तथा जनस्वास्थ्य मन्त्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि वेदों में लिखा है दस कुओं के बराबर एक बावड़ी ,दस बावड़ी के बराबर एक तालाब, दस तालाब बराबर एक पुत्र और दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है,पौधे लगाना और गौपालन करना हमारी परम्परा का अभिन्न अंग है। पेड़ हमें प्राणवायु देते हैं। वहीं गाय को विश्व माता कहा जाता है।
डॉ. कल्ला रविवार को गंगाशहर-सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण विकास समिति की ओर से आयोजित “पौधारोपण एवं सम्मान समारोह “को सम्बोधित कर रहे थे।समिति के सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस अवसर पर नीम,शीशम,करंज,गुलमोहर,फाइकस पोंडा के 101 पौधे लगाए गए।समिति द्वारा पूर्व में 1100 पौधे लगाए गए थे,जो अब 8-10 फुट ऊंचे हो गये हैं।डॉ कल्ला ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए तथा इनकी देखभाल करनी चाहिए। राज्य सरकार भी इसे लेकर गम्भीर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बीकानेर को अनेक सौगातें दी हैं। चांदमल बाग की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सड़कों के लिए 50 करोड़ रुपये दिए हैं। डेयरी साइंस, नेचुरोपैथी तथा आयुर्वेद कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कुँए, बावड़ी बनवाए तथा जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि परम्परागत जल स्त्रोतों का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता में है।
बारह महादेव मंदिर परिसर के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को शिफ्ट करने की स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने बारह महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा पौधारोपण किया।आयोजन से जुड़े सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस अवसर पर समिति द्वारा ऊर्जा मंत्री का नागरिक अभिननन्दन किया गया। समिति के सेवाराम ,श्री राम ,लखुराम,श्यामलाल गहलोत तथा एडवोकेट किशन सांखला ने साफा पहनाकर तथा इंद्र चंद गहलोत नंदू ,बाबूलाल, सुरेश सोलंकी ,बजरंग गहलोत, राजेश कच्छावा पार्षद ने शॉल ओढ़ाकर तथा जेठमल कच्छावा ,सीताराम कच्छावा ,विजय गहलोत, इंद्र चंद कच्छावा ,बाबू लाल गहलोत ,ओमप्रकाश कच्छावा ,गोविंद गहलोत तथा संतोष कच्छावा ने स्मृति चिन्ह देकर डॉक्टर बी डी कल्ला का स्वागत और अभिनंदन किया ।इस अवसर पर मिलन गहलोत नारायण प्रसाद कच्छावा महेंद्र सोनी हरि प्रकाश सोनी नीरज कच्छावा, शिव सोनी भंवर जी गहलोत मनोज सेवग माल्यार्पण कर डॉ कल्ला का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन सीता राम कच्छावा ने किया। उन्होंने गौचर में “गौ अभ्यारण्य “के रूप में विकसित करवाने, आई आर यू डी पी से स्वीकृत 10 करोड़ रु की राशि से चांदमल बाग में पम्पिंग स्टेशन बनाने,सघन वृक्षारोपण करने ,चारागाह विकसित करने,गंदे और बदबूदार पानी की डिग्गियों को शुद्धपानी की झीलों के रूप में विकसित करने, तथा हर्बल गार्डन विकसित करने की मांग की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |