Gold Silver

गांव मेहरासर के सरकारी विद्यालय में पौधा रोपण कार्यक्रम में 100 पौधे लगाए

बीकानेर. गांव मेहरासर के सरकारी स्कूल में ग्राम पंचायत बदरासर के भावी सरपंच लक्ष्मण जाखङ ने पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 100 पौधे लगाए गए। इस मौके पर गांव की सरपंच बीनू देवी ने पौधा रोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि पौधे पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने में राम बाण के समान होते हैं। वट व पीपल के वृक्ष एकमात्र ऐसे वृक्ष हैं जो दिनरात लगातार कार्बन डाई आक्साइड ग्रहण करके आक्सीजन का विसर्जन करते हैं। आक्सीजन सभी जीव जंतुओं के लिए बहुत ही आवश्यक है। बिना आक्सीजन के किसी भी प्राणी में प्राण वायु का संचार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर पर बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में हर वर्ष ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए। इस मौके पर मुख्य प्रधानाध्यापक रामदेव प्रसाद पंवार व शाला के स्टाफ सहित एंव ग्रामवासी गंगाराम मेघवाल, मदन सिंह मेहरासर, किशोर सिंह गोङ, किशोर राम मेघवाल, अमाणा राम मेघवाल सहित मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26