
रेडियो डायग्नोसिस विभाग रेडियोग्राफर ग्रुप द्वारा पौधारोपण किया गया






रेडियो डायग्नोसिस विभाग रेडियोग्राफर ग्रुप द्वारा पौधारोपण किया गया
बीकानेर।रेडियो डायग्नोसिस विभाग रेडियोग्राफर ग्रुप द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस – 28 जुलाई 24 की theme – connecting people and plants के तहत रेडियो डायग्नोसिस विभाग द्वारा सुप्रिटेंडेंट रेडियोग्राफर श्री शैलेश राजवंशी के सानिध्य में, असिस्टेंट प्रोग्रामर ज्योति स्वामी के प्रकृति को समर्पित संकल्प के तहत , बीकानेर के PBM चिकित्सालय के प्रांगण में स्थित गोल पार्क तथा एसएसबी में 41 नीम और अशोक के पौधो का पौधारोपण कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेडियो डायग्नोसिस डिपार्टमेंट इंचार्ज संतोष कुमार शर्मा , एसएसबी इंचार्ज सुरेंद्र स्वामी, रेडियोग्राफर राजेश बेनीवाल, ,असिस्टेंट रेडियोग्राफर विनायक शर्मा ,रमेश उपाध्याय, राकेश स्वामी, पंकज उपाध्याय, सत्येंद्र कुमार ने 41 पौधे लगाकर अद्भुत भूमिका निभाई।


