हरियाली तीज पर किया पौधारोपण

हरियाली तीज पर किया पौधारोपण

खुलासा न्यूज बीकानेर। कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कुल शिक्षा विभाग, बीकानेर में श्री जाहरवीर गोगाजी चौहान संघर्ष समिति द्वारा संयुक्त निदेशक जी. डी. शर्मा के सानिध्य में हरियाली तीज के अवसर पर समिति के प्रत्येक सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और प्रकृति के निखार हेतु सभी से आगे इसे तरह के वृक्षारोपण प्रोग्राम करने का आग्रह किया। प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की आज के दौर में प्रदूषण से बचने का सबसे अच्छा माध्यम वृक्षों द्वारा जो ऑक्सीजन हमें मिलती है, इस महत्वपूर्ण भूमिका को हमें समझने की आवश्यकता है और वृक्ष हमारे लिए एक अनमोल स्वच्छ जीवन के खातिर कितने महत्वपूर्ण है इस लिये हमें आम जन में जाग्रति लानी होगी।

 

इस क्रम में प्रवक्ता कर्णपाल सिंह ने कहा कि पर्यावरण व हरित क्रांति के प्रति हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष व पौधारोपण करके आम जन तक संदेश देना होगा तभी लोग जागरूक होंगे। इसी प्रकार सरंक्षक दयाल सिंह भाटी ने भी वृक्ष हमारे लिए अनमोल धरोहर है इस का हमे संरक्षण करना होगा और पर्यावरण के प्रति रुझान लाने हेतु हमें कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण के प्रति अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का सफल संचालन सुमेर सिंह चौहान ने किया। इस प्रोग्राम में आये हुऐ सभी महानुभवों का आभार प्रकट कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह गोगामेड़ी ने किया। कार्यक्रम में शामिल भीम सिंह, दिलीप सिंह, लक्ष्मण सिंह, राम सिंह, माला राजपुरोहित, राजश्री कंवर, दिव्या कंवर, टीना कंवर, विजय कंवर, पूजा व्यास, कोमल देवी, जूही देवी आदि ने भाग लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |