
वीर तेजाजी गौशाला में किया पौधारोपण





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के स्वरुपदेसर में वीर तेजाजी गौशाला में समाजसेवी प्रेमी नानक करवा ने पौधारोपण किया उन्होंने बताया कि गांव की गौशाला में प्रांगण को हराभरा करने के लिए आषौधी खेजडी, नीम, जाल, बड़, पीपल करज, अमलत आदि छायादार पौधे लगाकर देखभाल करने का संकल्प लिया गया। वर्तमान में 500 से अधिक पेड़ फलीभूत हो रहे है। इस दौरा गौशाला सदस्य श्रवण राम, खेताराम, भंवरलाल आदि लोग उपस्थि थे। नानकराम कस्वां की नौजवान टीम द्वारा पेड़ों की सार संभाल का जिम्मा लिया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



