
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में किया गया पौधारोपण





खुलासा न्यूज़ बीकानेर । आज 5 जून को मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्माइलिंग सोल्स फाउंडेशन के सौजन्य में आज बीकानेर के SDM सॅटॅलाइट हॉस्पिटल में पौधा रोपण कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्माईलिंग सोल फाउंडेशन के संस्थापक श्री दिलीप जी सारस्वत के साथ संस्थान के सदस्यों, डॉकटर्स एवं स्टाफ के सदस्यों के साथ साथ स्माइलिंग सोल्स फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे आईटी प्रक्षिशण के प्रोजेक्ट साइबर चैंप्स के छात्रों द्वारा भी पौधा रोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया। आज के इस कार्यक्रम के द्वारा पौधे लगाए जाने के कार्य की महत्ता का भी छात्राओ को ज्ञान हुआ। दिलीप जी सारस्वत ने बताया हमारा संगठन फाउंडेशन के कार्यो और इसकी टीम के द्वारा किये गए सहयोग के लिए के लिए आभारी है और सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते है।
