Gold Silver

विज्ञान प्रयोगशाला में किया पौधारोपण

खुलासा न्यूज,बीकानेर।लायंस क्लब बीकानेर ने आरएसी परिसर में विधि विज्ञान प्रयोगशाला में 15 पौधे लगाए गए जिसमें छायादार व फलदार पौधे शामिल है और इस प्रयोगशाला में आगे भी 75 से 80 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जो कि अगले माह की 15 अगस्त तक लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लॉयन अशोक बंसल,लॉयन सचिव सीमा माथुर,एम जे एफ लॉयन रामदेव राठी,एमजेएफ अनील माथुर, लॉयन मधु खत्री,लॉयन गिरिराज सिंह,लॉयन रजनी कालरा व प्रयोगशाला के डिप्टी डायरेक्टर संजय शर्मा व डॉ राजकुमार मेहत्ता व स्टाफ गण उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26