
एम एस कॉलेज में लगाएं औषधिय पौधे





खुलासा न्यूृज,बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में नाबार्ड तथा महाविद्यालय की एनएसएस ईकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में वृह्द स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। जिसके तहत मौलश्री, गुलमोहर,सप्तपर्णी,अशोक,अनेक सजावटी तथा औषधिय पौधे लगाएं गये। इस अवसर पर डीजीएफ एसबीआई सुशील कुमार तथा नाबार्ड डीडीएम रमेश तांबिया उपस्थित रहे। रमेश तांबिया ने बताया कि इस वर्ष नाबार्ड अपनी स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर 22 जिलों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा में एक वृहद योगदान दे रहा है। इसी श्रंखला में महाविद्यालय को नाबार्ड की तरफ से 10 ट्री गार्ड उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा,डॉ राकेश हर्ष, (सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय कॉलेज शिक्षा,डॉ गार्गी रायचौधरी,श्रीमती सुशीला ओझा, विभिन्न वरिष्ठ संकाय सदस्य तथा एनएसएस ईकाइयों के प्रभारी उपस्थित रहे।

