दीपावली 24 अक्टूबर को , घूमने की प्लानिंग है ? अभी से तैयारी कर लीजिए, बाद में 2 हज़ार का होटल 4 हज़ार में मिलेगा, जानिए क्यों - Khulasa Online

दीपावली 24 अक्टूबर को , घूमने की प्लानिंग है ? अभी से तैयारी कर लीजिए, बाद में 2 हज़ार का होटल 4 हज़ार में मिलेगा, जानिए क्यों

दीपावली 24 अक्टूबर को है। 2 साल बाद इस बार का सेलिब्रेशन खास होगा। न सोशल डिस्टेंसिंग की पाबंदी, न पब्लिक प्लेस में आने-जाने पर कोई रोक। जयपुर में वृंदावन की झलक दिखेगी तो उदयपुर में टाइटैनिक की थीम पर सजावट होगी।

राजस्थान में सेलिब्रेशन इस मायने में भी खास होगा कि 2 साल बाद हजारों पावणे (टूरिस्ट) दीपावली मनाने राजस्थान आएंगे। कोरोना के कारण दाे साल से दीपावली की धूम फीकी पड़ी हुई थी, लेकिन कसर इस बार पूरी हो जाएगी।

ट्रेड एक्सपट्‌र्स सतिंदरपाल सिंह, हुसैन खान ने बताया कोरोना से पहले राजस्थान में सालभर में 4 करोड़ टूरिस्ट आते थे। साल 2020 और 2021 में ये आंकड़ा 20 लाख पर सिमट गया, जिनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या न के बराबर थी। इस बार जिस तरह से होटलों में बुकिंग की जा रही है, उससे उम्मीद है कि ये दीपावली पिछले 2 साल से बहुत ज्यादा खास होगी।

5 दिन के फेस्टिवल को अगर आप जयपुर, जोधपुर, उदयपुर या माउंट आबू में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो अभी से तैयारी कर लीजिए। होटल वगैरह की बुकिंग अभी नहीं कराई तो बाद में 40 से 50% तक ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि दीपावली के लिए स्टार कैटेगरी के होटल्स में 50% बुकिंग हो चुकी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26