11 साल से श्रेष्ठ परिणाम दे रहा प्लेनेट ऑफ कॉमर्स, नि:शुल्क डेमो क्लासेज शुरू - Khulasa Online 11 साल से श्रेष्ठ परिणाम दे रहा प्लेनेट ऑफ कॉमर्स, नि:शुल्क डेमो क्लासेज शुरू - Khulasa Online

11 साल से श्रेष्ठ परिणाम दे रहा प्लेनेट ऑफ कॉमर्स, नि:शुल्क डेमो क्लासेज शुरू

बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से घोषित कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम में गंगाशहर रोड़ स्थित प्लेनेट ऑफ कॉमर्स का श्रेष्ठ परिणाम रहा। प्लेनेट ऑफ कॉमर्स के निर्देशक अविनाश शर्मा ने बताया कि 11 साल से प्लेनेट ऑफ कॉमर्स लगातार श्रेष्ठ परिणाम देता आ रहा है। इस बार भी बीकानेर जिले में टॉपर रहा है। संस्था के विद्यार्थी जितेश कौशिक ने वाणिज्य वर्ग में जिले में सर्वाधिक 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था को गौरान्वित किया। संस्था का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। संस्था में कक्षा 11 व 12 की कक्षाएं शुरू हो गई। वहीं 15 दिन की नि:शुल्क डेमो क्लासेज भी ले सकता है। साथ ही अकाउन्टस् विषय में 100 में से 100 अंक, कम्प्यूटर में 100 में से 99 अंक, हिन्दी विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त कियेे। संस्था की विद्यार्थी पूजा बरडिय़ा ने 94.40 प्रतिशत के साथ अकाउन्टस् विषय में 100 अंक, हिन्दी विषय में 97 अंक, तन्मय जोशी ने 91.80 प्रतिशत अंक, नीतू सूथार ने 91 प्रतिशत अंक, विनित कुमार झंवर ने कम्प्यूटर विषय में 99 अंक, अकाउन्टस् विषय में 97 अंक प्राप्त किये। फ्री डेमो क्लासेज ज्वाइन करने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें- 9414218640

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26