
प्लांट से निकाला तो कर दी पीट-पीट कर हत्या




मुकदमें से पहले ही आरोपी पकड़े पुलिस ने
बीकानेर। गुरुवार शाम को गजनेर थाना क्षेत्र में एक युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी वहीं उसके साथियों को भी बुरी तरह से पीटा जिसमें एक जने के पैर तक तोड़ दिये है। शुक्रवार को मृतक के पिता व भाई ने हरासर हवेली में पत्रकारों से रुबरु होते हुए बताया कि मृतक राजेश डागा पुत्र रामकुमार डागा निवासी डागा चौक है राजेश डागा के पिता का सोलर प्लांट गजनेर हाइेव पर स्थित है। जहां पर पिछले काफी सालों से पप्पू सरदार पुत्र प्यारासिंह को साफ- सफाई से रेस कंपनी के द्वारा लगा हुआ था लेकिन दो साल पहले ही उसको निकाला दिया था उसका काम सही नहीं होने के कारण इसके चलते पप्पू उससे दुश्मनी रखने लगा कई बार पप्पू ने राजेश को जान से मारने की धमकी भी थी। शुक्रवार शाम 8 बजे के करीब राजेश व उसके साथी सौरभ प्रजापत, जितेश उपाध्याय, तनूजा स्वामी के साथ अपने प्लांट से आ रहा था तभी रास्ते में बाईक लिये सड़क पर खड़ा पप्पू व उसके 4-5 साथी ने कार के आगे गाड़ी लगा कर कार को रोक लिया और राजेश को कहा कि हमारे इलाके में प्लांट लगा दिया और हमें ही काम से निकाला है इसका परिणाम आज भुगतना पड़ेगा। सभी ने मिलकर राजेश व उसके साथियों को ढाणी में ले गये वहां ले जाकर पप्पू उसका भाई राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह व पप्पू का लड़का सोनू व पत्नी सोमा तथा 8-10 अन्य व्यक्तियों ने मिलकर राजेश व उसके साथियों पर लाठियों से हमला बोल दिया। सभी ने मिलकर राजेश को बुरी तरह से लाठियों से पीटा जबकि उसके साथियों ने कहा कि राजेश हार्ट का रोगी है लेकिन उन्होंने उनकी एक भी नहीं सुनी और राजेश के साथियों को भी पीटा जिसमें एक जने की टांग तक तोड़ डाली। मृतक के भाई अखिलेश ने बताया कि पप्पू व उसके साथियों ने राजेश को जब तक पीटते रहे तब तक व मरा नहीं जब उसने मौके पर दम तोड़ दिया तो उसके साथियों को कहा कि इसको ले जाओं यहां से तब सभी ने मिलकर राजेश को कार में डालकर बीकानेर लेकर आ गये जहां पर डॉक्टरो ने राजेश डागा को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में गजनेर पुलिस ने दो जनों को पकड़ा।
परिवार रहता है मुम्बई
मृतक राजेश डागा का परिवार मुम्बई रहता है राजेश पिछले 6 महिनों से ही बीकानेर में रह रहा है और अपना सोलर प्लांट पर काम कर रहा था। परिवार को गुरुवार रात को 9 बजे सूचना मिली कि राजेश की हत्या कर दी गई है। इस पर शुक्रवार दोपहर को परिवार बीकानेर पहुंचा और गजनेर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
इन पर करवाया मामला दर्ज
पप्पू उसका भाई राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह व पप्पू का लड़का सोनू व पत्नी सोमा तथा 8-10 अन्य व्यक्तियों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
हत्या के मामले को लेकर पुलिस देर रात तक टालमटौल करती रही
शुक्रवार शाम 9 बजे हत्या हो जाती है और गजनेर थाने को सूचना तक नहीं मिली कि उनके इलाके मे एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है और थाने को पता तक नहीं चला। इसको लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे है कि पुलिस इस घटना लेकर चुप्पी साधी हुई थी।
शव उठाने से किया इंकार
देर रात हुई संगीन वारदात में राजेश डागा की हत्या के बाद मृतक के परिजन दोपहर को मुंबई से बीकानेर पहुंचे उसके परिजनों ने हत्याकांड मे बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए पीबीएम के मुर्दाघर से मृतक का शव उठाने से इंकार कर दिया। मृतक के परिजनों ने पत्रकारों को बताया कि जब तक राजेश डागा के हत्या का मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा जाता है तब तक उसकी लाश का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जायेगा और ना ही लाश का उठाया जायगा।
माहेश्वर समाज ने किया प्रदर्शन
घटना को लेकर शुक्रवार को माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधियों ने इस हत्याकांड में लिप्त चार युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर साजिश का खुलासा करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची भीड़ की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों भी पीबीएम पहुंचे और परिजनों व समाज के लोगों को कहां कि इस मामले में लिप्त आरोपियों को जल्द ही पकड़े जायेगें।



