[t4b-ticker]

अवसर का पिटारा, 7 वेकेंशिज लेकर आए हैं पीयूष शंगारी, अनुभवी को प्राथमिकता 

पीएस इंवेस्टमेंट्स ने खोल दिया है अवसर का पिटारा। अब एक दो नहीं पूरी 7 वेकेंशिज लेकर आए हैं पीयूष शंगारी। सेल्स हेड से लेकर सेल्स एग्जेक्युटिव, ऑपरेशन एग्जेक्युटिव, टेलीकॉलिंग एग्जेक्युटिव, डीलर और ऑफिस बॉय को मिलाकर कुल 7 पदों पर आप आवेदन कर सकते हैं। कम्पनी अनुभवी को प्राथमिकता देगी परन्तु अनुभवहीन भी आवेदन कर सकते हैं। वेतन इंडस्ट्री के मानदंडों के आधार पर दिया जाएगा साथ में इन्शेंटिव की सुविधा भी।
इच्छुक अभ्यर्थी 9602271893 पर कॉल कर सकते हैं अथवा piyushshangari@psinvestments.in पर अपना बायोडाटा मेल भी कर सकते हैं।

 

 

Join Whatsapp