पिता की मौत पर पुत्र ने तांत्रिक पर करवाया मामला दर्ज





बीकानेर। जेएनवीसी थानान्तर्गत अज्ञात तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। रथखाना निवासी परिवादी चन्द्र सिंह ने बताया कि उसके पिता भंवर सिंह राजपूत काफी समय से एक तांत्रिक के पास जाते थे। वह अपनी सारी पेंशन राशि भी उसी तांत्रिक को देते रहते थे। परिवादी ने आरोप लगाया है कि तांत्रिक ने उसके पिता को वशीभूत कर लिया था। इसी वशीकरण के चलते वे अपनी पेंशन राशि से एक रूपया भी अपने घर अथवा पत्नी को नहीं देते। कई-कई दिनों तक तो घर पर भी नहीं आते। परिवादी ने अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट लिखवाई कि तांत्रिक क्रिया के शिकार मेरे पिता की मृत्यु भी सामान्य नहीं है। जेएनवी पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर मर्ग नं. 14 धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई हजारीराम को सौंप दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |