13 साल के बच्चे पर तान दी पिस्तौल, 45 मिनट में 1.40 करोड़ की डकैती

13 साल के बच्चे पर तान दी पिस्तौल, 45 मिनट में 1.40 करोड़ की डकैती

शाम साढ़े सात बजे थे। जयपुर की सूरज पोल अनाजमंडी के पीछे सत्यनारायण तांबी के घर की महिलाएं आपस में बात कर रही थीं। बच्चे खेल रहे थे। अचानक बंदूक लेकर 5 लोग घर में घुसते हैं और खुद को इनकम टैक्स अफसर बताकर घर में रखे पैसे और जेवर निकालने को कहते हैं, करीब 45 मिनट में वे घर से 60 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना लेकर फरार हो जाते हैं। जयपुर में हुई इस सनसनीखेज डकैती का पहला चश्मदीद है सत्यनारायण तांबी का 13 साल का पोता श्रेयांश। डकैती करने आए बदमाशों ने श्रेयांश को ही बंदूक की नोक पर पूरे घर में अपने साथ घुमाया।

गन दिखाई तो बता दिए कहां रखे हैं पैसे
उन्होंने मुझे सबसे पहले उठाया। मुझे बाहर ले गए। पूछा- CCTV और डीवीआर कहा है। मैंने उन्हें जानकारी दे दी। बदमाशों ने सबसे पहले डीवीआर को तार के साथ ही निकाल दिया। फिर अपने पास रख लिया। उन्होंने पूछा- पैसा किस कमरे में रखा हुआ है। मैंने बताने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि चुपचाप बता दे नहीं तो तेरे मम्मी-पापा को जान से मार देंगे। मैंने उन्हें दादी के कमरे में पैसे होने की जानकारी दे दी।

बदमाशों ने मुझे भी दीवार की तरफ चेहरा करने के लिए बोल दिया। अलमारी तोड़ने की कोशिश करने लगे। फिर पैसा निकाल लिया। इसके बाद मुझ पर फिर बंदूक तान दी। चाचा के कमरे में ले गए। मैंने उन्हें चाचा के कमरे में रखी अलमारी के बारे में भी बता दिया। उन्होंने अलमारी को तोड़ दिया। सभी पैसे और गहने निकाल लिए।

फिर मेरे हाथ पीछे की तरफ बांधकर चाचा के कमरे में ही छोड़ दिया। इसके बाद दादी के रूम में वापस चले गए। बड़े भाई केशव को साथ में ले गए। उसे नीचे जाकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश भाग गए। हम सभी ने मिलकर अपने हाथ खोलकर आजाद किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |