Gold Silver

पिस्टल से किया हवाई फायर

बीकानेर। युवक को जान से मारने की नियत से कुछ लोगों ने हवाई फायर कर उसके साथ मारपीट की। जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर में रहने वाले गंगाजल पुत्र बगड़ावतराम ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि मै किसी काम से जा रहा था तभी रासीसर में रहने वाले बनवारी, ओमप्रकाश, भंवरलाल आये और मेरे साथ मारपीट करने लगे तथा मैने विरोध किया तो उन्होंने मेरे को जान से मारने की नियत से पिस्टल निकाली और मेरे ऊपर तान दी बाद में हवाई फायर कर कहा कि ये गोली तेरे सीने में उतारे देंगे। बाद में पिस्टल के बट से मेरे आंख पर मारी जिससे आंख में खून आने लगा। बाद सभी मौके से भाग गये। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

Join Whatsapp 26