
पिंक मॉडल स्कूल द्वारा एक्सीलेण्ट समर कैम्प 3 से,आवेदन फॉर्म का विमोचन





बीकानेर। पिंक मॉडल स्कूल द्वारा एक्सीलेण्ट समर कैम्प का आयोजन 3 जून से किया जा रहा है। जिसके लिए रजिस्ट्रे्रशन का प्रोसेस 25 मई से चालू हो चुका है। इस समर कैम्प फॉर्म का विमोचन डॉ. बी. डी. कल्ला,ऊर्जा एवं जलदाय विभाग मंत्री द्वारा किया गया है। इस समर कैम्प के अन्तर्गत ये कोर्स होंगे डांस एण्ड एरोबिक्स-उतम सिंह-नावेद, हेयर एण्ड ब्यूटी केयर-एकता स्वामी,पर्सनेल्टी डवलपमेंट-असमां नाज,स्पोकन इंग्लिश-प्रद्युमन खरखोदिया, कुकिंग-अभिमन्यु सिंह, कम्प्यूटर-वेबसोल कम्प्यूटर,गायन-पुखराज शर्मा,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट-रूही वर्मा, सेल्फ डिफेन्स-रियाजुद्दीन अंसारी,गिटार-नवीन गोस्वामी,कल्चरल डांस-डॉ.कल्पना शर्मा, एंकरिंग-रविन्द्र हर्ष-आर.जे.उमंग,कैली ग्राफ ी-वंदना मोदी, हैण्डराइटिंग इम्पु्रवमेंट-कविता मोदी, फैशन एवं ज्वैलरी डिजाईनिंग-सपना रांकावत, स्केचिंग-पेन्टिंग-खेमचंद शर्मा, योगा-दीपक शर्मा, रजवाड़ी साफ।-संदीप सिंह राठौड़, पंजाबी एवं बॉलीवुड डांस-विराज-रवि भाटी जैसे उपयोगी कोर्स शामिल किए गए हैं।
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाईन के लिए www.pinkmodelschool.com पर उपलब्ध है एवं ऑफ लाईन के लिए आप हमारे निम्न स्टोर से फॉर्म प्राप्त कर सकते है –
1. सत्यम मार्ट, पीएनबी के पास, जेएनवी कॉलोनी, बीकानेर
2. किंगर डिपार्टमेंटल स्टोर, पवनपुरी, बीकानेर
3. मॉडऱ्न स्टुडियो, जोषीवाड़ा
4. गणपति ट्रॉफ ी हाऊस, कीर्ति स्तम्भ
5. आर. के. स्टूडिय़ो, रानी बाजार
6. तनेजा स्टेशनरी, मुक्ता प्रसाद नगर
7. वेबसोल कम्प्युटर, जुनागढ के पीछे


