Gold Silver

पिंक मॉडल स्कूल में डांडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पिंक मॉडल स्कूल में डांडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बीकानेर। पिंक मॉडल सी. सैकण्डरी स्कूल में शनिवार को डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर शाला प्राचार्य अतुलिका व्यास ने बताया कि डांडिया रास नृत्य के कई रूप हैं, लेकिन गुजरात में नवरात्रि के दौरान ‘डांडिया रास’, सबसे लोकप्रिय रूप है। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न रंग-बिरंगी पारम्परिक वेशभूषा में डांडिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्राइमरी की छात्राओं ने देवी के नौ विभिन्न रूपों को आकर्षक वेशभूषाओं के माध्यम से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित करके सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में शाला के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं स्टॉफ का पूर्ण सहयोग रहा।

Join Whatsapp 26