
कांग्रेस की बैठक में बैनर पर पायलट का फोटो नहीं, पायलट समर्थकों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा डोटासरा ने






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बैनर पर राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का फोटो नहीं होने के मुद्दे पर सोमवार को विवाद हो गया। पायलट समर्थक पदाधिकारियों ने बैठक के दौरान सचिन की फोटो नहीं लगाने पर आपत्ति जताई। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रोटोकॉल का हवाला दिया, लेकिन पायलट समर्थक पदाधिकारी इससे सहमति नहीं हुए और कई तल्ख कमेंट किए। इस पर डोटासरा ने यह तक कह दिया- आप भाजपा का काम मत कीजिए, सब नेता एक है। साथ ही कहा- हम पायलट साहब के विरोधी नहीं है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक थी। इस बैठक में संगठन के काम और भाजपा सरकार को घेरने के लिए आगे किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हो रही थी। बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता-पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।


