
पायलट का तीन जगह हुआ स्वागत लूणकरणसर में






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का हुआ लूणकरणसर में तीन जगह स्वागत। पहले लूणकरणसर ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व प्रधान गोविंद राम गोदारा के नेतृत्व में एनएच 62 रोड पर उनके कार्यालय के आगे स्वागत किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उसके बाद अमन होटल में कांग्रेसी नेता राजेंद्र मुंड और उनकी टीम द्वारा सचिन पायलट का स्वागत किया गया। उसके बाद डूडी एवं सियाग धर्म कांटा मैं पूर्व विधानसभा यूथ अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंवर हनुमान सियाग महेंद्र , राम प्रताप सियाग और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे महिला भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी। सचिन पायलट ने कहा कि मैं अब आप लोगों के पास आऊंगा पहले मेरे आ नहीं पाया उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। उसकी बात पीलीबंगा रवाना हो गए।


