
पायलट भाषण देने के लिए इंतज़ार करते रहे , कोटा में सचिन के पोस्टर हटाए, यात्रा के बीच कांग्रेस नेता का इस्तीफा





आज भारत जोड़ो यात्रा में 23 किलोमीटर का सफर हुआ।इससे पहले आज सचिन पायलट ने निजी चैलन को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे बारे में जो बोला गया उसका मुझे दुख हुआ और बुरा भी लगा। उन्होंने कहा कि फिर भी हमें अपने डायरेक्शन से भटकना नहीं है।वहीं, यात्रा की समाप्ति पर हुई नुक्कड़ सभा में सचिन पायलट जैसे ही भाषण देने पहुंचे तो लाइट चली गई, फिर माइक बंद हो गया। इसके बाद पायलट भाषण देने के लिए कुछ मिनटों तक इंतजार करते रहे।यात्रा के बीच कांग्रेस नेता रिजु झुनझुनवाला ने पार्टी छोड़ दी। झुनझुनवाला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। रिजु 2019 में अजमेर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। रिजु ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह अब पार्टी में कुछ एड करने की हालत में नहीं हैं।
ब्रेक के दौरान कांग्रेस संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने अग्रिम संगठनों की मीटिंग में नेताओं को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने यात्रा में अलग-अलग झंडों को लेकर चल रहे कार्यकर्ताओं के प्रति नाराजगी जताई। वेणुगोपाल ने कहा कि सभी लोग केवल तिरंगा लेकर ही चलें।


