किराडू के नेतृत्व में पायलट समर्थक हुए जयपुर रवाना

किराडू के नेतृत्व में पायलट समर्थक हुए जयपुर रवाना

बीकानेर (नसं)। विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू ने बताया की सचिन पायलट जी के एक दिवसीय धरने के समर्थन में बीकानेर से पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सिंवर के नेतृत्व में 100 लोग जयपुर के लिए विभिन्न साधन से जस्सूसर गेट के अन्दर मूल चन्द जी पारीक की मूर्ति के पास से रवाना हुए।पूर्व यूथ अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंवर,प्रल्हाद सिंह ,ओमप्रकाश तरड पूर्व ज़िला परिषद सदस्य, खय़ालीराम सुथारउपाध्यक्ष बजरंग सायच , टिकूराम गोदारा , ओम जी मान पूर्व सरपंच अजीतमाना , प्रेम गोदारा ,मन्निराम बिश्नोई , यूथ कांग्रेस नेता सारूख ख़ान, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य सत्तू खाँ,देवानन्द चांवरिया,रामचन्द्रओझा, प्रकाश जावा, सरजू नारायण पुरोहित,राजेश किराडू, किशन किराडू,शनि वाल्मीकि, लक्ष्मीकांत बिस्सा ,राहुल पुरोहित,गोपाल बिस्सा, लक्ष्मीनारायण व्यास, पंकज किराडू, चन्द्र व्यास,बसन्त रंगा, ललित व्यास, आदि जयपुर के लिए रवाना हुए

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |